PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर के भांकरोटा इलाके स्थित रिंग रोड पर एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत होना सामने आया है। महिला को कुचलते हुए निकलने से शव दो हिस्सों में अलग हो गया। भांकरोटा थाना पुलिस ने मृतका की पहचान नहीं होने पर शव को SMS हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाया है।
पुलिस ने बताया- भांकरोटा थाने की पीसीआर को शुक्रवार को सूचना मिली। रिंग रोड पर एक महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है। भांकरोटा थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। रिंग रोड पर दो हिस्सों में महिला का शव पड़ा हुआ मिला।
पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में अज्ञात वाहन के कुचलते हुए निकलने से महिला की मौत होना सामने आया। पुलिस ने मृतका की पहचान का प्रयास किया। पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी भिजवाया।
पुलिस का कहना है कि हुलिए के आधार पर महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। मृतका की उम्र करीब 30 साल है। उसके बांए हाथ की कलाई पर ‘ऊँ’ गुदा हुआ है। लाल रंग की सलवार-कुर्ता, लाल व काले रंग का दुपट्टा और पैरों में फैंसी चप्पल व चांदी की बिछिया पहन रखी है। पुलिस मृतका की पहचान के साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।