PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स (REET) के लिए 1 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 25 नवंबर से पहले विज्ञप्ति जारी करेगा। वहीं, फरवरी में एग्जाम होगा। इसके बाद लगभग 3 महीने की प्रक्रिया में आंसर की और रिजल्ट जारी होगा। साथ ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की तारीख भी जारी की जाएगी।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी पिछले लंबे से रीट का इंतजार कर रहे हैं। हमारी सरकार ने भी रीट कराने का वादा किया था। 25 नवंबर से पहले रीट की विज्ञप्ति जारी की जाएगी। 1 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू होगी। साल 2022 में आयोजित हुई रीट की तरह ही शुल्क वसूला जाएगा, जिसमें पात्र अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे।
खाली पदों का कर रहे रिव्यू
मदन दिलावर ने बताया- फिलहाल शिक्षा विभाग में खाली चल रही पोस्ट के साथ ही टीचर्स की पदोन्नति के बाद पदों की संख्या का रिव्यू किया जा रहा है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उसके बाद ही पता चल सकेगा कि राजस्थान में टीचर्स के कुल कितने पद फिलहाल खाली है। उसके आधार पर ही शिक्षक भर्ती की जाएगी।
ओएमआर शीट में मिलेंगे पांच ऑप्शन
शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया- इस बार रीट में अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में चार की जगह पांच ऑप्शन दिए जाएंगे। किसी सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा। ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा- हम ओएमआर शीट पर अभ्यर्थी के रोल नंबर के साथ उसकी फोटो लगाने पर भी विचार कर रहे हैं। इस पर जल्द ही अंतिम फैसला किया जाएगा
जानें क्या है रीट
रीट का पूरा नाम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है। जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए आयोजित की जाती है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट 3 साल के लिए मान्य होता है। ऐसे में 3 साल तक आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में रीट पास कर चुका उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
बता दें कि इससे पहले साल 2022 में रीट की विज्ञप्ति जारी की गई थी। उस वक्त तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हर साल रीट कराने का फैसला किया था। लेकिन, 2 साल का वक्त बीत जाने के बाद भी अब तक रीट परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका। इसकी वजह से प्रदेश के 15 लाख से ज्यादा युवाओं का इंतजार बढ़ गया था। हाल ही में राजस्थान सरकार ने प्रदेश में रीट परीक्षा करने का फैसला किया है।
*बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित*
विज्ञापन
*बाली विधायक राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित*
बाली विधायक राणावत पहुचे डूंगरपूर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में किसान सम्मेलन को किया सबोधित
मिरगेश्वर के करनवा में ग्रामीणों की बैठक, गायों के लिए 2 दानदाता क्ररेगे सहयोग, अन्य दानदाताओं से भी सरपंच ने की सहयोग की अपील*
https://palisirohionline.in/bali-mirgeser-bethk
मिरगेश्वर के करनवा में ग्रामीणों की बैठक, गायों के लिए 2 दानदाता क्ररेगे सहयोग, अन्य दानदाताओं से भी सरपंच ने की सहयोग की अपील
-पाली-बाली कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा का झलवा
-बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
-बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
विज्ञापन