PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर एसीबी ने शुक्रवार को रिश्वत मामले में एक पटवारी और सरपंच पति को अरेस्ट किया है। नामांतरण खोलने के एवज में दोनों आरोपियों को 5 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ा गया है। एसीबी मुख्यालय में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
डीजी (एसीबी) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- रिश्वत के मामले में हरिनारायणपुरा के पटवारी कुलदीप सिंह और हरिपुरा कोटखावदा निवासी सरपंच पति रामस्वरूप को अरेस्ट किया गया है। पटवारी कुलदीप सिंह के पास नरपतपुरा उर्फ हरिपुरा कोटखावदा का अतिरिक्त चार्ज भी है। एसीबी की हेल्पलाइन नंबर पर परिवादी की ओर से शिकायत दी गई।
उनकी कृषि भूमि के नामातंरण खोलने की एवज में पटवारी कुलदीप सिंह रिश्वत की मांग कर रहा है। रिश्वत की रकम की डिमांड सरपंच पति रामस्वरूप के जरिए 9 हजार रुपए मांगी गई है। रिश्वत की रकम नहीं देने पर लगातार उसे परेशान किया जा रहा है। एसीबी टीम ने शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई की। एसीबी टीम ने पटवारी कुलदीप सिंह और सरपंच पति रामस्वरूप को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया।