PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों का नियमितीकरण को लेकर 6 दिसम्बर को जयपुर में शक्ति प्रदर्शन
साण्डेराव। जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह रायरा एवं जिला उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौर ने प्रदेश प्रतिनिधि नरोत्तम श्रीमाली बंसत ने पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों से 6 दिसम्बर को जयपुर शहिद स्मारक पर होने वाले आन्दोलन को लेकर समस्त संविंदा कर्मचारियों को पीले चावल बाँटकर संघर्ष की इस कड़ी में एक बार फिर संघर्ष की राह का आव्हान किया।
वहीं सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष महिपाल सिंह राणावत ने बताया कि राजस्थान में संविदा पर 17 सालों से कार्य कर रहे 24643, पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक आज भी नियमित होने के लिए दर दर की ठोकर खा रहे है। एक तरफ़ सरकार संविदा सेवा नियम 2022 बनाकर सभी विभागों के सविंदा कर्मचारी को नियमित कर रहे है, मगर पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायकों को नियमित प्रक्रिया से बाहर रखाना सरकार की नाइंसाफी है। जबकि हमारे पास विद्यार्थी मित्र शिक्षक का अनुभव है। पंचायत सहायक का अनुभव है। पंचायत शिक्षक, ओर विधालय सहायक का अनुभव है। सरकार हमारा अनुभव जोड़ें तो कुल मिलाकर 17 वर्ष का अनुभव है। ओर सरकार 9 वर्ष वालो को नियमित कर रही हैं। फ़िर ये सरकार हमारे सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है।
बाली ब्लोक संरक्षण कैलाश त्रिवेदी ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने हमे भाजपा के एजेंट बताकर कर अनुभव पुर्ण होते हुए भी उलझा कर बाहर कर दिया। हमने बीजेपी सरकार का पूर्ण समर्थन कर सत्ता में लेकर आए।
वहीं रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि बीजेपी सरकार ने भी संकल्प घोषणा पत्र में नियमित करने हेतु वादा किया। आज वो भी हमे नियमित करने से अपना मुंह मोड रही है।
इससे प्रदेश के 24000 हजार पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायकों में भारी आक्रोश है। इस लिए 6 दिसंबर को हजारों की संख्या में जयपुर शहीद स्मारक पर पहुंचकर सरकार की वादा खिलाफी के प्रति आक्रोश व्यक्त करेंगे।
हक के इस संघर्ष में सुमेरपुर महिला महामंत्री एवं उपाध्यक्ष अरुणा वैष्णव ने जिले के समस्त पंचायत शिक्षकों और विद्यालय सहायकों को संघ के बैनर तले 6 दिसंबर को जयपुर शहीद स्मारक पर कूच करने का आव्हान किया।।
रोहट ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन सिंह जोधा ने भी सम्बोधित करते हुए अपने सत्रह वर्ष के संघर्ष को विराम देने एवं सरकार का ध्यानाकर्षण करने के लिए 6 दिसम्बर को जयपुर में प्रदर्शन की बात रखीं।