PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में मानसून एक्टिव होने के साथ ही तेज बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया। बुधवार को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग कई जिलों में 2 इंच से ज्यादा बरसात हुई। बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम के कारण राज्य में अगले एक सप्ताह मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। उधर, बुधवार देर शाम हुई बारिश के बाद अजमेर में आनासागर ओवरफ्लो हो गया। चौपाटी की मुख्य सड़क पर पानी भर गया। बारिश थमने के बाद धीरे-धीरे सड़कों से पानी उतरा।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर कोटा, उदयपुर संभाग में देखने को मिल सकता है, जहां 24-26 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में इस सीजन में औसत से 44 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है