PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में नाबालिग लड़की के फिनायल पीकर सुसाइड की कोशिश करने का मामला सामने आया है। नाबालिग पड़ोसी ने दोस्ती कर उसके साथ गंदी हरकत की। बातचीत बंद कर कहीं जाकर मारने के लिए धमकाया। ब्रह्मपुरी थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (ब्रह्मपुरी) ईश्वर चन्द्र कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- ब्रह्मपुरी निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी 15 साल की बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले नाबालिग लड़के ने गंदी हरकतें की। आरोप है कि लड़के के पड़ोसी होने के कारण नाबालिग बेटी से बातचीत होती रहती थी। जून-2024 में आरोपी लड़के ने नाबालिग बेटी से दोस्ती कर ली। दोस्ती के नाम पर नाबालिग बेटी के साथ गंदी हरकतें करता था।
उसके बाद नवम्बर-2024 में आरोपी ने बातचीत बंद कर दी। नाबालिग बेटी को धमकाया कहीं जाकर मर जा। उससे आहत होकर नाबालिग बेटी ने घर पर फिनायल पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर नाबालिग बेटी को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। इलाज के बाद नाबालिग पीड़ित को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। ब्रह्मपुरी थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने बुधवार रात आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।