PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। प्रदेश में मौसम का मिजाज हर पहर में बदल रहा है। मंगलवार को अलसुबह जयपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं कुछ देर बाद ही तेज धूप निकल आई। दिन के समय तीखी गर्मी से लोग परेशान रहे। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के पांच पश्चिमी जिलों जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं 7 अप्रेल को आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी।
फसलों में खासा नुकसान
पिछले एक माह में सात पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं। जिसके कारण रबी की फसलों में खासा नुकसान हो चुका है। फसल कटाई अंतिम दौर में और बिना मौसम के बारिश हो रही है। ऐसे में बारिश से भीगी फसलों की थ्रेसिंग भी नहीं करवा पा रहे हैं। वहीं चारे की गुणवत्ता पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है।
