PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को पत्र लिख- मूंग का खरीद लक्ष्य और खरीद अवधि बढ़ाने से किसानों को होगा फायदा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के किसानों के हित में मूंग के खरीद लक्ष्य को बढ़ाने सहित खरीद अवधि को भी 5 फरवरी तक बढ़ाने के संबंध में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अनुरोध किया है।
श्री शर्मा ने राज्य में असमय हुई वर्षा एवं भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मूंग खरीद के लिए गुणवत्ता मापदण्डों में शिथिलता प्रदान करने के लिए भी केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को पत्र लिखा है। इससे अधिकाधिक किसानों से मूंग की खरीद सुनिश्चित होने के साथ ही उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी।
किसानों के हित मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा लिखे गए पत्र की पूर्व मंत्री बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने सराहना करते हुए कहा की वर्तमान राज्य सरकार ने किसानों जरूरतमंदों विघार्थीयो के अलावा पानी बिजली सड़क पुल निर्माण विकास कार्यो को धरातल पर उतारा है उसी वजह से हर विभागीय कार्य प्रगति पर है