PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में मानसून अब अंतिम दौर में है। गुरुवार को भी उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी जिलों में कई जगह बादल छाने के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं मौसम में अब हुए बदलाव से सुबह-शाम हल्की ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट हुई है। अगले चार दिन राजस्थान में तेज बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। केवल कुछ स्थानों पर छुटपुट बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के सिरोही, जालोर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, करौली, चूरू और धौलपुर जिलों में हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा 13MM बरसात जयपुर के पावटा एरिया में दर्ज हुई। अलवर के नीमराणा में 11, दौसा के मंडावर में 10, जयपुर के शाहपुरा में 9, हनुमानगढ़ के भादरा एरिया में 4 और झुंझुनूं के पिलानी में 5MM बरसात दर्ज हुई।