PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शनिवार को शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में वांछित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग जयपुर ने आयोजित शारीरिक शिक्षक भर्ती 2022 में फर्जी तरीके से बैक डेट में बीपीएड की डिग्री और अंक तालिका हासिल कर उसके आधार पर पीटीआई की नौकरी पाने के आरोप में वांछित महिला को राजसमन्द पुलिस के सहयोग से उदयपुर एसओजी टीम ने डिटेन किया।
महिला सुमन भारी (34) निवासी गणेशपुरा बास वार्ड नम्बर-36 भादरा हनुमानगढ़ हाल मन्दीप कुमार निवासी राजगढ़ चूरू की रहने वाली है और तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनियाणा राजसमन्द है। जांच में सामने आया कि अभियुक्ता शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में फर्जी तरीके से बैक डेट में बीपीएड की डिग्री व अंक तालिका हासिल कर उसके आधार पर पीटीआई की नौकरी हासिल की है।