PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में स्कूल वैन ने मासूम को कुचल दिया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 6 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया है। वहीं, ड्राइवर वारदात के बाद वैन छोड़कर फरार हो गया। वैन ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुए इस हादसे से लोगों में नाराजगी है। बच्ची के एक्सीडेंट के संबंध में पिता ने स्कूल संचालक को फोन किया तो जवाब मिला कि स्कूल के बाहर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। स्कूल के इस जवाब से लोगों में नाराजगी है।
भाई-बहन साथ स्कूल से लौटे थे
पुलिस अधिकारी फूलचंद ने बताया कि प्रेरणा कंवर (6) वीकेआई में रोड नंबर 15 के पास की शांति ग्लोबल पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी। रोज की तरह मंगलवार सुबह भाई सुशांत सिंह के साथ स्कूल गई थी। दोपहर करीब 3 बजे लौटी तो सुशांत वैन से उतरकर आगे निकल गया।
प्रेरणा वैन से उतरी तभी ड्राइवर ने लापरवाही से वैन दौड़ा दी, जिससे वह चपेट में आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बच्ची को सीकर रोड स्थित हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार शाम को उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दुर्घटना थाना पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी हैं।
स्कूल संचालक बोला- मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती प्रेरणा के पिता प्राइवेट जॉब करते हैं। बेटी के एक्सीडेंट की सूचना पर वो हॉस्पिटल पहुंचे। उनका आरोप है कि हादसे के संबंध में जब स्कूल संचालक को फोन किया तो जवाब मिला की स्कूल के बाहर हमारी जिम्मेदारी नहीं है, जबकि वैन स्कूल की तरफ से लगाई हुई थी। ऐसे में गुस्साए लोग अस्पताल पहुंच गए। लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर कार्रवाई करने की मांग की। हादसे के वक्त वैन में और भी बच्चे सवार थे।