PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में इस सीजन मानसून ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है और अब भी बारिश का दौर जारी है। साल 2011 से 2023 तक मानसून सीजन में कभी भी 600MM औसत बरसात नहीं हुई। इस सीजन में 1 जून से 5 सितंबर तक औसत बारिश 607.5MM हो चुकी है, जबकि पूरे सीजन में औसत बरसात 435.6MM होती है।
गुरुवार को भी जयपुर, भीलवाड़ा, सिरोही, सांचौर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। भीलवाड़ा में हो रही तेज बारिश से त्रिवेणी नदी का गेज बढ़कर 4 मीटर से ऊपर पहुंच गया, जिससे बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो गई। बांध का जलस्तर 315.35 आरएल मीटर से ऊपर आ गया है। आज बांध से पानी छोड़ा जाएगा। वहीं, मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने शुक्रवार को भी राजस्थान के तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज, जबकि 15 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जगहों पर भी हुई बारिश
गुरुवार को अजमेर, बांसवाड़ा, ब्यावर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, जालौर, सीकर, सिरोही, उदयपुर, टोंक समेत अन्य कई जिलों में 1 से 3 इंच तक बरसात हुई। राजधानी जयपुर में शाम करीब 6 बजे बादलों की काली घटाएं छाने के बाद तेज बारिश शुरू हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान भीलवाड़ा के शाहपुरा एरिया में 105, बनेड़ा में 71, हुरडा में 75, रायपुर में 56MM बरसात हुई।