PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। शहर में एक महिला नेता का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता ने ही घर में हिडन कैमरे लगाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डिलीट करने के बदले 10 लाख रुपए की मांग की। इस मामले में महिला ने कार्यकर्ता सहित दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।
मोतीडूंगरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि उसके घर पर 3 साल से एक युवक रहता था। और उसका सोशल मीडिया अंकाउट संभाल रहा था। आरोप है कि युवक ने उसके घर में हिडन कैमरा लगा दिया था।
मंगेतर से मिलने के दौरान उनके प्राइवेट वीडियो बना लिए। युवक दोस्त के साथ शुक्रवार को पीड़िता के घर आया। आरोपी ने मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाते हुए उसे वायरल करने की धमकी दी। वीडियो डिलीट करने के बदले 10 लाख रुपए देने को कहा। महिला ने कार्यकर्ता सहित दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।