PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने एक नेत्रहीन अध्यापक को खुशी देने का काम किया है। जब उनके पास एक नेत्रहीन शिक्षक ट्रांसफर की चाह लेकर पहुंचा तो उन्होंने निसंकोच भाव से उसकी इच्छित जगह पर स्थानांतरण कर दिया। जबकि प्रशासनिक सुधार विभाग ने शिक्षकों के स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
शिक्षामंत्री ने इच्छित जगह किया ट्रांसफर
जानकारी के मुताबिक, नेत्रहीन अध्यापक रमन कुमार शर्मा ट्रांसफर की चाह लेकर शिक्षामंत्री मदन दिलावर के सरकारी आवास पहुंचा था। जहां उन्होंने बताया कि वह अभी तुंगा ब्लॉक के किसी सरकारी स्कूल में कार्यरत है। जो कि उनके घर से करीब 46 किमी दूर पड़ता है। जिसकी वजह उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंत्री दिलावर ने शिक्षक से इच्छित जगह पूछकर ट्रांसफर आदेश कर दिए।
दिलावर ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इसे लेकर शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘जनसेवा सर्वोपरि! आज सरकारी आवास पर पधारे नेत्रहीन अध्यापक रमन कुमार शर्मा को उनकी इच्छित जगह स्थानांतरण किया।’
https://x.com/madandilawar/status/1828644664892879277?t=DUv-Sm0fuOLjicYAzTU6dQ&s=09
शिक्षा मन्त्री मदन दिलावर की x पर की गई पोस्ट देखे