PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में चाकू की नोक पर एक बिजनेसमैन से लूट का मामला सामने आया है। विरोध करने पर नकाबपोश बदमाशों ने उसके चेहरे पर चाकू मारकर घायल कर दिया। पासवर्ड पूछकर ऑनलाइन बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर बदमाश फरार हो गए। शिवदासपुरा थाने में पीड़ित बिजनेसमैन ने नकाबपोश तीन बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
हैड कॉन्स्टेबल सुरेश सिंह ने बताया- शिवदासपुरा के शांति विहार निवासी मनोज कुमार जैन (45) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह मुहाना मंडी में आढ़त का काम करता है। 5 जनवरी को तड़के करीब 3:45 बजे घर से मुहाना मंडी के लिए निकला था। पैदल जाते समय नकाबपोश तीन बदमाशों ने उसे रास्ते में पकड़ लिया। बदमाशों ने चाकू निकालकर उसका मोबाइल छीन लिया। ऑनलाइन पेमेंट ऐप के पासवर्ड नहीं बताने पर चाकू से चेहरे पर वारकर घायल कर दिया।
ऑनलाइन ट्रांसफर किए रुपए
पासवर्ड पूछकर बदमाशों ने उसके बैंक अकाउंट से कुल 90 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। शिवदासपुरा थाने जाकर शिकायत करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ट्रांसफर किए मोबाइल नंबर पर बात करने की कोशिश की। बदमाशों ने वॉट्सऐप कॉल कर पुलिस शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। लगातार मिल रही धमकियों पर दोबारा शिवदासपुरा थाने जाकर शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया।
पहले भी हुई लूट, पुलिस कार्रवाई नहीं
पीड़ित मनोज कुमार का कहना है कि 21 दिसम्बर को उसके साथ इसी तरह लूट की वारदात हुई थी। वह रात करीब 2:30 बजे मुहाना मंडी के लिए निकला था। नकाबपोश तीन बदमाशों ने रास्ते में उसको पकड़ लिया। उसका मोबाइल, बैग, पर्स, डॉक्यूमेंट सहित 30 हजार कैश बदमाश लूट ले गए थे। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।