PALI SIROHI ONLINE
जयपुर।जयपुर में SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर दो दिन से पानी की टंकी पर चढ़े युवकों ने धरना खत्म कर दिया है। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के समझाने पर दोनों युवक उनके साथ नीचे उतर आए।
दरअसल, जयपुर के हिम्मत नगर की पानी की टंकी पर रविवार को दो युवक चढ़ गए थे। उन्होंने टंकी पर SI भर्ती रद्द करने की मांग व अन्य मुद्दों को लेकर बैनर भी लगाया था।
दो दिन तक प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद भी वे नीचे उतरने को तैयार नहीं हुए। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मंत्री किरोड़ीलाल मीणा छात्रों से बात करने पहुंचे।
पहले उन्होंने नीचे से ही माइक के जरिए उन्हें समझाने की कोशिश की। उसके बाद वे करीब एक बजे युवकों से बात करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़े। करीब 20 मिनट तक उन्होंने युवकों से समझाइश की और उन्हें लेकर नीचे उतरे।