
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। राजस्थान के लाखों सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भजनलाल शर्मा सरकार ने एक राहत भरा फैसला लिया है। भारत-पाक सीमा पर तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद छुट्टियों पर लगी रोक को सरकार ने वापस ले लिया है। अब सभी अधिकारी और कर्मचारी सामान्य प्रक्रिया के तहत अपनी सुविधानुसार छुट्टी ले सकेंगे।
दरअसल, इस संबंध में कार्मिक विभाग (DOP) के संयुक्त सचिव कनिष्क कटारिया द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।

क्यों लगी थी छुट्टियों पर रोक?
बताते चलें कि 8 मई को राजस्थान सरकार ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और सुरक्षा दृष्टिकोण से आपातकालीन तैयारियों को ध्यान में रखते हुए राज्य कर्मचारियों की छुट्टियों पर अस्थायी रोक लगा दी थी। यह निर्णय खासकर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और प्रशासनिक विभागों के उन कर्मचारियों पर लागू था, जिनकी उपस्थिति हालात को संभालने में आवश्यक मानी गई थी।
अब क्या कहा है सरकार ने?
वहीं, सरकार ने समीक्षा के बाद स्पष्ट किया कि वर्तमान में हालात नियंत्रण में हैं और प्रशासनिक ढांचा सामान्य रूप से कार्य कर रहा है। ऐसे में कर्मचारियों की निजी, पारिवारिक व स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों की मंजूरी फिर से पूर्ववत कर दी गई है।
कर्मचारियों में खुशी की लहर
सरकारी आदेश के बाद राज्यभर के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। बहुत से कर्मचारी जिनकी निजी ज़िम्मेदारियां या पहले से नियोजित कार्य प्रभावित हो रहे थे, अब निर्बाध रूप से अवकाश ले सकेंगे। राज्य कर्मचारी संगठनों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार ने संवेदनशीलता और समझदारी का परिचय दिया है।


