PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में बुधवार रात साढ़े 9 बजे कार सवार बदमाशों ने कार सवार ज्वेलर पर हमला कर दिया। व्यापारी वहां से किसी तरह जान बचाकर भाग गया। बदमाश गाड़ी में रखे सोने-चांदी के करीब 1.25 करोड़ रुपए के गहने लूट लिए। घटना की जानकारी मिलने पर मुहाना थाना पुलिस ने जयपुर में ए श्रेणी की नाकेबंदी करवाई। परंतु बदमाश हाथ नहीं आए। गुरुवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक पुलिस खाली हाथ थी।
एडिशनल डीसीपी साउथ ललित किशोर शर्मा ने बताया- मुहाना के रहने वाले ज्वेलर रामकरण प्रजापत की गांव (मुहाना) में ही बस स्टैंड के पास श्रीराम प्रजापति ज्वेलर्स नाम से शॉप है। बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे दुकान बंद कर कार से घर लौट रहे थे। दुकान से करीब 400 मीटर आगे सुनसान जगह पर घात लगाकर गाड़ी में बैठे बदमाशों ने कार पर सरिया और डंडों से हमला कर दिया।
रामकरण कार छोड़कर भाग गए। इस दौरान बदमाश कार में रखा एक बैग लेकर फरार हो गए। दूसरा बैग कार की सीट के नीचे गिरने से बच गया। रामकरण ने पुलिस को बताया है कि दोनों बैग में 1.2 किलो ग्राम सोना, 35 से 40 किलो ग्राम चांदी रखी हुई थी।
ज्वेलर का बेटा भी पीछे बाइक पर आ रहा था
ज्वेलर का छोटा बेटा विनोद वारदात स्थल से कुछ ही दूरी पर बाइक से घर की तरफ लौट रहा था। पीड़ित का बड़ा बेटा मनीष पहले ही घर पहुंच गया था। वारदात के बाद रामकरण का छोटा बेटा मौके पर पहुंचा। बदमाश कार लेकर मौके से भाग निकले। इसके बाद ज्वेलर ने पुलिस को सूचना दी।
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया- बदमाशों की तलाश के लिए मुहाना थानाधिकारी मदन कड़वासरा के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन टीमों का गठन किया है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा इस तरह की वारदातें करने वाली गैंग के बदमाशों के मूवमेंट भी खंगाल रही है।
दूसरे बैग में 5 किलो चांदी और 200 ग्राम सोना था
रामकरण ने बताया- बदमाश 1 किलो सोना और 30 से 35 किलो चांदी से भरा बैग लेकर गए हैं। जो बैग बच गया, उस बैग में 5 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के जेवरात मिले हैं। आशंका है कि बदमाश कुछ समय से हमारी रेकी कर रहे हों। आज इन लोगों को मौका मिला। गुरुवार सुबह हम सभी व्यापारी डिप्टी सीएम के पास भी गए थे। उन्हें भी घटना की जानकारी दी है।
पुलिस इलाके में लगे हुए सीसीटीवी खंगाल रही है। वहीं रामकरण की दुकान और बाजार में लगे हुए 15 दिन के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। पुलिस के हाथ कुछ सुराग भी लगे हैं।