PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राज्य सरकार ने शुक्रवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 48 आईएएस अफसरों के तबादले किए। मुख्यमंत्री के एसीएस शिखर अग्रवाल को हटाकर उद्योग विभाग में भेज दिया है। जलदाय विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा को मुख्यमंत्री के एसीएस के पद पर लगाया है।
नए मुख्य सचिव वी श्रीनिवास के आने के बाद सीएमओ में किए गए इस बदलाव के कई मायने हैं। इसे सुधांश पंत के केंद्रीय डेपुटेशन पर जाने से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सीएमओ में किए गए इस बदलाव को बड़े मैसेज के तौर पर देखा जा रहा है।
प्रवीण गुप्ता का कद बढ़ाया, पर्यटन, कला संस्कृति, आरटीडीसी अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी
पीडब्ल्यूडी के एसीएस प्रवीण गुप्ता को मौजूदा पद पर बरकरार रखते हुए और विभाग दिए गए हैं। गुप्ता अब पीडब्ल्यूडी के साथ एसीएस पर्यटन, कला-संस्कृति, अध्यक्ष आरटीडीसी और सीईओ आमेर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।





