PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। होटल में गलत तरीके से एक प्रेमी युगल को रंगरेलियां मनाना भारी पड़ गया। पुलिस ने होटल में छापा मारा तो दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद जब जांच की गई तो सामने आया कि दोनों ने पहचान छिपाने के लिए दोनों ने फर्जी आधार कार्ड का उपयोग किया था। पुलिस ने दोनों युवक-युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा थाने में एक होटल में महिला से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। जहां पुलिस टीम होटल में नक्शा-मौका बनाने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान होटल रूम पहुंचने पर वह अंदर से बंद मिला। पुलिस ने रूम खुलवाया तो रूम के अंदर एक प्रेमी युगल ठहरे हुए मिले। उनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हें पुलिस निगरानी में बैठाया गया और पुलिस ने होटल रूम का नक्शा-मौका तैयार कर अपनी कार्रवाई पूरी की।
इसके बाद पुलिस ने प्रेमी युगल से उनका नाम-पता पूछा तो उन्होंने खुद को दौलतपुरा का रहने वाला बताया। होटल में रुकने के कारण के बारे में पूछने पर वे कोई जवाब नहीं दे सके। पुलिस द्वारा आईडी मांगे जाने पर उन्होंने अपनी आईडी उनके पास नहीं होना बताया। इसके बाद होटल में रूम के लिए दी गई आईडी के बारे में पूछने पर दोनों घबरा गए।
पुलिस ने होटल संचालक से दोनों की आईडी के बारे में जानकारी मांगी। जिस पर होटल संचालक की ओर से प्रेमी युगल द्वारा दी गई आधार कार्ड की कॉपी दे दी गई। फर्जी आधार कार्ड से होटल में रूम लेने का पता चलने पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपी प्रेमी युगल ने पहचान छिपाने के लिए होटल में फर्जी आधार कार्ड उपयोग करना बताया है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।