PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-भजनलाल सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री गहलोत कहते हुए नजर आ रहे है कि ‘हमारी सरकार तो पर्ची से ही चल रही है’। उन्होंने यह बयान पाली जिले की ग्राम पंचायत लाम्बिया में मां सरस्वती के मंदिर के उद्घाटन और विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान दिया था।
कांग्रेस ने गहलोत के इस बयान वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर भजनलाल सरकार पर चुटकी ली है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘अब तो खुद सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि भाजपा सरकार पर्ची से चलती है’
आप भी पर्ची दे दो’- अविनाश गहलोत
मंत्री अविनाश गहलोत ने बयान पर सफाई पेश की है। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बसंत पंचमी के अवसर पर ग्राम पंचायत लाम्बिया में मां सरस्वती के मंदिर के उद्घाटन और विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में था। कार्यक्रम के दौरान एक ग्रामवासी मेरे पास एक पर्ची लेकर आए और मुझसे किसी कार्य के लिए अनुरोध किया।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने मजाक में कहा, ‘पर्ची लेकर आए हो’। तो उन्होंने जवाब दिया ‘हां, पर्ची लेकर आया हूं।’ मैंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा था। विपक्ष हमेशा कहता हैं कि भजनलाल शर्मा की सरकार पर्चियों पर चलती है, तो चलो, आप भी पर्ची दे दो, हम आपका काम कर देंगे।
3-4 सेंकड का वीडियो वायरल किया जा रहा’
उन्होंने आगे कहा कि जब इस मामले के बारे मुझे पता चला कि मेरे भाषण में से कुछ, जो मैंने पर्ची के बारे में ग्रामवासी से बात की, उसको कट-पेस्ट करके मीडिया में तीन से चार सेंकड का एक वीडियो वायरल करके ये बताया जा रहा है कि मैंने कहा कि सरकार पर्ची से चल रही है। मैं इसके बारे में इतना बताना चाहता हूं कि वर्तमान भजनलाल सरकार ने तेरह महीनों में राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।

