PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश शुरू हो गई है। आज राजस्थान के चार जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट है। वहीं, 10 जिलों में ऑरेंज और 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में शनिवार शाम से आज सुबह तक करीब 123 मिमी. बारिश हुई है। अजमेर में भी शनिवार देर रात हुई तेज बारिश के बाद आनासागर और फायसागर लेक ओवरफ्लो हो गई हैं। धौलपुर के पार्वती डैम में लगातार पानी की आवक हो रही है। डैम के पिछले करीब 12 घंटों में अलग-अलग फेज में 9 गेट खोले गए हैं।
वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश सिरोही के रेवदर में 120 एमएम दर्ज हुई। जोधपुर, पाली, जालोर, उदयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा समेत कई जिलों में 2 से 4 इंच तक पानी बरसा