PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। कालाडेरा की लोहा ढलाई फैक्ट्री में विस्फोट में घायल दो और पीड़ितों ने दम तोड़ दिया। इस साथ ही मरने वालों की संख्या तीन हो चुकी है। वहीं, 5 मजदूरों का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक 95 फीसदी तक झुलसे विनोद और 85 फीसदी तक झुलसे बबलू ने देर रात दम तोड़ दिया। दोनों की सवाई मानसिंह अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी वार्ड में उपचार के दौरान मौत हुई। हाथनौदा निवासी सुरेश कुमार भी इस हादसे में मौत हो चुकी है। ऐसे में कालाडेरा घटना में अब तक तीन पीड़ितों की जान जा चुकी है।
फैक्ट्री में लगा बॉयलर फटने से हुआ था हादसा
बता दें कि कालाडेरा रीको क्षेत्र के पास स्थित ओम कास्टिंग फैक्ट्री में 8 अगस्त को लोहा ढ़लाई का काम चल रहा था। तभी सुबह करीब 11 बजे फैक्ट्री में लगा बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गया था। जिससे फैक्ट्री में कार्य कर रहे 21 मजदूर झुलस गए थे। हादसे में घायल हाथनौदा निवासी सुरेश कुमार (30) की सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत हो गई थी और दो मजदूरों की अब मौत हो गई है।