PALI SIROHI ONLINE
D k देवासी
दोरनड़ी-करमावास पहा-राज्य सरकार और डीएनटी व देवासी समुदायों के प्रतिनिधि मंडल के बीच पहली औपचारिक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को जयपुर में होगी। यह वार्ता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंबेडकर भवन, राजमहल रेजीडेंसी में दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। समुदाय प्रतिनिधियों ने बताया कि वे अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पूरी तैयारी के साथ बैठक में शामिल होंगे।
उनका कहना है कि यह बैठक आंदोलन की आगे की दिशा तय करने वालीनिर्णायक वार्ता साबित होगी। राष्ट्रीय पशुपालक संघ के अध्यक्ष लालसिंह राईका ने कहा कि सरकार को पूर्व सहमति के अनुसार वादों को पूरा करना चाहिए। यदि देरी होती है या सरकार पीछे हटती है, तो समुदाय बड़े आंदोलन की रणनीति के लिए तैयार है। प्रतिनिधि मंडल ने स्पष्ट किया कि वे सरकार से सभी मुद्दों पर ठोस समाधान और समय-सीमा तय करने की मांग करेंगे। समाधान निकलने पर आगामी कार्यक्रम शांतिपूर्ण होंगे, जबकि रुख बदलने पर आंदोलन के अगले चरण की घोषणा भी की जा सकती है।

