PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर विदेशी युवतियों को बुलाकर चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। यहां स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार का खेल चलाया जा रहा था। पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल 5 विदेशी युवतियों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी गौतम ने बताया- मुखबिर से सूचना मिली कि गिरधर मार्ग जवाहर सर्किल पर होटल केजी रेजीडेंसी में ब्लैक आउट स्पा चलता है। ब्लैक आउट स्पा सेंटर में मसाज के
आड़ में विदेशी युवतियों से देह व्यापार करवाया जाता है। स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई। स्पा सेंटर पर पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया।
बोगस ग्राहक बनाकर भेजा
ढाई हजार रुपए में सौदा तय होने पर बोगस ग्राहक बनकर गए पुलिसकर्मी ने टीम को मिस्ड कॉल कर इशारा किया। पुलिस टीम के स्पा सेंटर पर रेड डालने पर एक कमरे में बोगस ग्राहक के साथ विदेशी युवती थी। दूसरे कमरे में एक लड़के के साथ अर्धनग्न हालत में विदेशी युवती मौजूद मिली। पुलिस ने सेक्स रैकेट चलने पर कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर में मिली थाइलैंड की पांचों युवतियों सहित 8 जनों को अरेस्ट किया।
इन्हें किया गिरफ्तार
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया- मामले में पुष्पेन्द्र शर्मा (20) निवासी बामनवास सवाई माधोपुर, यशवंत सिंह (20) निवासी पडिहारा चुरू और हेमंत (29) निवासी दूनी टोंक को गिरफ्तार किया गया है। स्पा सेंटर में मिली थाइलैंड की 5 युवतियों को देह व्यापार में शामिल होने पर गिरफ्तार किया गया है। स्पा सेंटर के वर्कर पुष्पेन्द्र शर्मा स्पा से पुलिस टीम पूछताछ कर सेक्स रैकेट में शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।