PALI SIROHI ONLINE
जयपुर के आमेर इलाके में स्थित एक फार्म हाउस से आज सवेरे दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। पेड़ पर एक ही फंदे से लटके दोनो शवों के बारे में आमेर पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस दौड़ी और उसके बाद शवों को नीचे उतारकर आमेर स्थित सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। पुलिस कल रात से ही उनको तलाश कर रही थी। साथ ही परिवार वाले लोग भी तलाश में जुटे हुए थे।
आमेर थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि नियमानुसार दोनों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा। फिलहाल जांच की जा रही है।
आमेर पुलिस ने बताया कि दोनों बालिग हैं। युवक की पहचान जमवारामगढ़ निवासी मुकेश और युवती की पहचान आमेर निवासी निशा के रुप में हुई है।
दोनो कल शाम से लापता थे। आमेर पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई थी। दोनों के ही परिजन लगातार दोनों का मोबाइल फोन ट्राई कर रहे थे, लेकिन फोन स्वीच ऑफ थे। उधर पुलिस और इधर परिवार के लोग तलाश करने में जुटी हुई थी कि आज सवेरे वही हुआ जिसका डर था। दोनो ने सुसाइड कर लिया था। आमेर पुलिस इस बारे में दोनों के ही परिवार से भी पूछताछ कर रही है।