PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। ऐसे में प्रदेश की चार सीटों (चौरासी, सलूंबर, खींवसर और देवली-उनियारा) पर त्रिकोणीय मुकाबला देखेने को मिल सकता है। सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए है। इन प्रत्याशियों ने नामांकन के साथ शपथ-पत्र पेश किया। जिसमें संपत्ति को लेकर कई रोचक तथ्य सामने आए।
राजस्थान की हॉट सीट सलूंबर विधानसभा सीट से भाजपा ने दिवंगत विधायक की पत्नी शांता मीणा को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने रेशमा मीणा को टिकट दिया है। उधर, भारतीय आदिवासी पार्टी ने जितेश कुमार को फिर से मौका दिया है।
आइए जानते हैं इनकी संपत्ति के बारे में –
भाजपा प्रत्याशी के पास गाड़ी नहीं
बता दें, भाजपा प्रत्याशी और दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी ने नामांकन के दौरान पेश किए गए शपथ पत्र में संपत्ति का ब्यौरा दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पास गाड़ी नहीं है। कुल संपत्ति 1.17 करोड़ रुपए है। जबकि उनके बैंक खाते में मात्र 77 हजार रुपए जमा हैं और करीब 10 लाख रुपए नकदी है।
रेशमा मीणा पर 25 लाख का लोन
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा ने शपथ में बताया कि उनके पास 51 लाख 68 हजार रुपए की संपत्ति है। जिसमें उनके पति की संपत्ति भी शामिल है। रेशमा मीणा के पास दो कार और एक स्कूटी है। साथ ही उनके और पति के पास पैतृक मकान और जमीन है। जिसकी रेट करीब 30 लाख रुपए है। पति-पत्नी पर कुल 25 लाख रुपए का बैंक लोन है।
BAP प्रत्याशी के पास सैंकड हैंड गाड़ी
इसके अलावा BAP उम्मीदवार जितेश कटारा ने संपत्ति का ब्यौरा देते हुए बताया कि उनके पास खुद के नाम पर कोई जमीन-जायदाद नहीं है। उनके पास 10 हजार रुपए नकदी और 15 हजार रुपए बैंक में जमा हैं। मीणा के पिता के पास पैतृक मकान और जमीन है। वहीं, पिता-पुत्र की कुल मिलाकर संपत्ति 8 लाख 92 हजार रुपए है। जितेश कटारा के पास कर्ज पर ली गई एक सेकंड हैंड बोलेरो है।