PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
जयपुर। मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली व राज्य की वर्तमान कानून व्यवस्था का विस्तृत विश्लेषण करते हुए उसमें आवश्यक सुधार लाने हेतु नवीन प्रस्तावों पर गहन विचार-विमर्श किया व इस दिशा में संबंधित अधिकारियों को विस्तृत एवं स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर उच्चाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि वे न केवल अपराधों की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाएँ, अपितु समाज में सुरक्षा की भावना को भी सुदृढ़ करने का प्रयास करें।
अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ हमारी सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है