PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आगामी 27 व 28 सितम्बर को समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों ने सरकार ने तोहफा देते हुए इन दो दिन तक राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने पत्र जारी किया है। पत्र में बताया कि 26 सितम्बर की रात्रि बारह बजे से 29 सितम्बर रात्रि बारह बजे तक राजस्थान रोडवेज की सभी बसों ने निश्ुाल्क यात्रा की सुविधा रहेगी। इस दौरान बस सारथी द्वारा संचालित बसों को नो टारगेट श्रेणी में माना गया है।
जयपुर शहर के 149 परीक्षा केन्द्रों में चार पारियों में आयोजित होगी परीक्षा
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 27 सितंबर एवं 28 सितंबर 2024 को समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के 149 केन्द्रों पर होगा। चार पारियों में (प्रथम पारी प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक) आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 2 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 28 सितंबर, 2024 तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 26 सितंबर तक प्रात: 10 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 27 एवं 28 सितंबर 2024 को को प्रात: 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के लिए प्रत्येक पारी में 80 उप समन्वयक एवं 27 उडऩदस्तों का तैनाती की गई है।
जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किए गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।