PALI SIROHI ONLINE
जयपुर।जयपुर पुलिस ने चोरी हुई कार को 48 घंटे में खोज निकाला। पुलिस ने टोल और क्राइम सीन के आसपास लगे सीसीटीवी से कार को ट्रेस किया। इसके बाद पुलिस लगातार कार का पीछा करती रही। पाली जिले से कार को रिकवर किया गया। आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया 12 अक्टूबर को महेश वाघवानी ने सदर थाने में एक रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया- वह विद्याधर नगर में रहते हैं। उनकी कार होटल श्रीनाथ के पास खड़ी थी। 8 अक्टूबर को रात 10 बजे कार को देखा को नहीं मिली। इस पर आसपास कार को सर्च किया। इसके बाद 12 अक्टूबर को सदर थाने में कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सीसीटीवी में फुटेज मिली
रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। बलेनो कार नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार को सर्च करने के लिए टीम लगाई गई। टीम ने इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज और टोल पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। इस पर पुलिस को टोल और आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से फुटेज मिली। इस पर काम करते हुए पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू किया।
आरोपी खुद की बताने लगा कार
पुलिस टीम को कार पाली जिले के रोहट में शिव शक्ति होटल के पास सड़क किनारे पर मिली। इस पर टीम ने कार के पास खड़े चेतन सिंह चौहान से पूछताछ की। चेतन ने पहले कार खुद के होने की बात कही। लेकिन बाद में उसने पूरी घटना बताई। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस जयपुर लेकर आई।