PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-भजनलाल सरकार की चल रही कैबिनेट बैठक में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ीलाल मीणा भी शामिल हो रहे हैं। वे बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को सीएमओ पहुंच गए हैं। सीएमओ में आयोजित होने रही इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
कैबिनेट में अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों की ग्रेड-पे बढ़ाने का फैसला हो सकता है। सीएम भजनलाल शर्मा पहले ही ग्रेड पे बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर चुके हैं। ऐसे में इस फैसले पर कैबिनेट मुहर लगा सकती है। कैबिनेट में ग्रेड पे 6000 से बढ़कर 6600 की जा सकती है। इसी तरह से अन्य कर्मचारियों की ग्रेड पे में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
राइजिंग राजस्थान के तहत उद्योगों को रियायत
राजस्थान में इस साल होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट को लेकर कैबिनेट उद्योगों को कई तरह की रियायत देने का फैसला ले सकती है। इसके अलावा निवेश प्रस्तावों को मंजूरी देने के साथ उन्हें रियायती दरों पर जमीन देने का फैसला भी बैठक में हो सकता है।