PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। कॉलेज हो या फिर घर और दफ्तर…महिलाओं-युवतियों का सुरक्षित आना-जाना मुश्किल हो गया है। सोडाला के राम नगर में एक कैब चालक की अश्लील हरकत ने सभी को शर्मसार कर दिया। यहां से जा रहीं दो युवतियों के पास कैब आकर रुकी। चालक ने केवल शर्ट पहन रखी थी और युवतियों को अश्लील इशारा करते हुए वाहन में बैठने को कहने लगा।
आरोपी की करतूत से सन्न दोनों युवतियों ने रास्ता बदल लिया। बेखौफ आरोपी ने कैब को फिर युवतियों से कुछ आगे ले जाकर रोक लिया। कार से नीचे उतरकर सरेआम अश्लील हरकत करने लगा। उसकी यह करतूत वहां नजदीक लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दोनों युवतियां एक गली में होते हुए निकल गईं और ऑफिस पहुंचकर अपने अधिकारी को घटना की जानकारी दी। बाद में सोडाला थाने पहुंचकर वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी को रिपोर्ट दी। लेकिन रिपोर्ट देने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।
एक माह बाद बुधवार को कुछ लोग सोडाला थानाधिकारी से मिले तो उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जताई। एसएचओ ने तुरंत लोगों द्वारा बताए पते और लोकेशन के जरिये एक टीम आरोपी को पकड़ने उसके घर भेजी। सिरसी रोड स्थित गुलाबी विहार निवासी आरोपी नौशाद अहमद को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। पीड़ित युवती की ओर से मामला दर्ज करवाया गया। अनुसंधान के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
फुटेज देख आक्रोशित हुए लोग
क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आरोपी की अश्लील हरकत कैद हो गई, जिसे देखकर लोग आक्रोशित हो गए। एक माह बाद भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को थाने पहुंच गए। थानाधिकारी से शिकायत की तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हुई। लोगों ने आरोपी की कैब नंबर के जरिये उसके घर का पता भी पुलिस को दिया।
याद आई महारानी कॉलेज की घटना
महारानी कॉलेज के बाहर जून 2022 में एक कार चालक इसी तरह छात्राओं के सामने गंदी हरकत कर चुका। छह माह से आरोपी छात्राओं का पीछा कर रहा था। दो छात्राओं ने हिम्मत दिखाकर आरोपी की करतूत का वीडियो बना लिया, तब कहीं जाकर लालकोठी थाना पुलिस ने गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती निवासी आरोपी मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार किया था
आरोपी गिरफ्तार
यह गंभीर मामला था और सामने आते ही आरोपी को गिरफ्तार किया। पीड़िता के शुक्रवार को कोर्ट में 164 के बयान करवाए जाएंगे। इसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सुरेन्द्र सिंह, एसएचओ, थाना सोडाला