PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। देर रात बाइक पर अपने पति के साथ सवार होकर जा रही युवती के साथ कार सवार दो युवकों ने छेड़छाड़ की। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की। युवती के चेहरे पर स्टील की रॉड मारकर आरोपी फरार हो गए। घायल युवती को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार शहर के बादशाह का झंडा निवासी बसंती कुमारी पत्नी राहुल जैन जो रविवार रात गांधी मूर्ति के निकट से अपनी के साथ बाइक पर सवार होकर सूरजपोल की तरफ जा रही थी। रास्ते में गांधी मूर्ति के निकट कार में सवार होकर आए दो युवकों ने उनका पीछा करते हुए अपने गाड़ी से बार-बार हॉर्न देते हुए ब्रेक लगाए। इस दौरान बदमाश युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगे।
युवती के पति राहुल जैन ने इसका विरोध किया तो दोनों युवक कार से बाहर निकलकर उसके पति के साथ मारपीट करने लगे। जिस पर पत्नी भी बीच-बचाव करने आई तो उसके ऊपर दोनों युवकों ने स्टील की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। इस हमले में युवती के चेहरे पर गंभीर चोट आई है।
घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद घायल युवती को बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उपचार किया। जहां उसका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पहुंची। पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाश जारी है