PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVPN) के 2 इंजीनियरों को बुधवार 4 सितंबर को सस्पेंड कर दिया गया। सचिव आनंदी लाल वैष्णव ने कूकस जयपुर स्थित GSS पर कार्यरत अधिशासी अभियंता टी. आर. वर्मा और सहायक अभियंता आदर्श माथुर के सस्पेंशन के ऑर्डर जारी किए है। अधिशासी अभियंता टी. आर. वर्मा ने कूकस स्थित अपने सरकारी क्वार्टर को किसी बाहरी व्यक्ति को किराए पर दे रखा था। वहीं सचिव के औचक निरीक्षण के दौरान GSS से सहायक अभियंता आदर्श माथुर गायब मिले।
विद्युत प्रसारण निगम के सचिव आनंदी लाल वैष्णव ने बताया- कूकस जयपुर में निगम का 220 केवी का GSS है। 25 अगस्त को मैं वहां इंस्पेक्शन के लिए गया था। उस समय सहायक अभियंता आदर्श माथुर की मौके पर ड्यूटी थी। लेकिन AEn ड्यूटी से गायब था। पूरा GSS एक टेक्निकल हेल्पर के भरोसे छोड़कर चला गया था। वहीं XEn टी. आर. वर्मा ने अपना सरकारी क्वार्टर किसी बाहरी व्यक्ति को मंथली किराए पर दे रखा था। इसकी जांच करवाई गई। इसके बाद दोनों को सस्पेंड किया गया है।