PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
जयपुर। पूर्व उपराष्ट्रपति व पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत की जयंती पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भैरोंसिंह शेखावत पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद सीएम भजन लाल ने बाबोसा को याद किया. उन्होंने कहा कि 3 बार राजस्थान में भैरोंसिंह शेखावत ने गरीब कल्याण की योजनाओं को लागू किया. काम के बदले अनाज योजना ने गरीब के घर का चूल्हा जलाया. उन्हीं विचारों को लेकर हमारी सरकार भी आगे काम करेगी. वहीं, भैरोंसिंह शेखावत को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी , पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री राजपूत समाज के दिग्गज नेता बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने श्रद्धांजलि अर्पित की वही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि बाली से दो बार विधायक रहकर मुख्यमंत्री से उप राष्ट्पति पद तक पहुचने वाले बाबोसा भैरो सिंह शेखावत मेरे राजनीति गुरु के रूप में है बाली विधानसभा क्षेत्र में उंनके द्वारा दी गई राजनीति जिम्मेदारी में पिछले 30 वर्षों से निभा रहा हु बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने आज श्री शेखावत की जयंती पर पुनः दोहराया की गरीब पिछडो जरूरतमंदों पीड़ितों के सहयोग उनके उत्थान के लिए सदैव कार्य करता रहूंगा का संकल्प दोहराते हुए तस्वीर पर श्रदांजली अर्पित की सहित प्रदेश के नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी.
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा की राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री रहे, हम सभी के आदरणीय भैरोंसिंह शेखावत की आज जयंती है. शेखावत ने इस राजस्थान के लिए और राजस्थान आम जनता के लिए जितना काम किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की सोच को इस देश के अंदर पहली बार लागू करने वाले भैरोंसिंह शेखावत थे. उन्होंने 1977 में मुख्यमंत्री बनने के साथ काम के बदले अनाज योजना प्रारंभ की.
इस योजना ने गरीब के घर चूल्हे को जलाया. आज हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रबल समर्थक, समाज की अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सामाजिक उत्थान को समर्पित राजनीतिज्ञ, भारत के भूतपूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. बाबोसा ने भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनके कार्यकाल को संसदीय विचार-विमर्श और चर्चा के मानकों को बढ़ावा देने के प्रति संकल्पबद्धता के लिए याद किया जाता है.
राजस्थान में भाजपा को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका रही थी और बाबोसा ने मेरे व्यक्तिगत जीवन पर भी एक अमिट छाप छोड़ी. उनके अनुकरणीय नेतृत्व और हमारे राष्ट्र की प्रगति की दिशा में किए गए अथक प्रयासों के लिए यह देश सदैव उनका आभारी रहेगा .
आज मनाई जाएगी भैरोंसिंह शेखावत की 101वीं जयंती
जयपुर | पूर्व उप राष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह शेखावत की 101वीं जयंती बुधवार मनाई जाएगी। भैरोंसिंह शेखावत स्मृति संस्थान के तत्वावधान में विद्याधर नगर स्थित भैरोंसिंह शेखावत स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि एंव प्रार्थना सभा होगी। कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, उप मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित कई लोग शामिल होंगे।