
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज राज्य के 9 जिलों में तेज गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 20 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अगले कुछ दिन उमस वाली गर्मी रहने का अनुमान है। वहीं, 30 मई से लोगों को राहत मिलेगी।
बुधवार को दिन में गर्मी के बाद उदयपुर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा कुछ जगहों पर आंधी चली और बारिश हुई। इसके कारण बाड़मेर में घर के छप्पर उड़ गए। जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाकों के नाले बहने लगे।
बीकानेर में पारा 44.8 डिग्री पहुंचा
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा गर्मी बीकानेर में रही जहां का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फलोदी में 44.6, जैसलमेर में 44.2, बाड़मेर में 44.4, गंगागनर में 44, चूरू में 43.4, जोधपुर में 42.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। वहीं, दौसा में 42.1, भीलवाड़ा में 42.5 और कोटा में 42.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
इन शहरों के अलावा अन्य शहरों में भी दिनभर गर्मी और उमस रही। राजधानी जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यहां दिन में आसमान में हल्के बादल रहे और धूप रही।


