PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। बांसवाड़ा में तेज बारिश के बाद बांसवाड़ा-उदयपुर स्टेट हाईवे बंद गया है। नदी का जलस्तर इतना बढ़ा कि पानी पुल के ऊपर से बहने लगा है। आज (26 अगस्त) भी 5 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट और 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 21 जिलों में येलो अलर्ट है। साथ ही आज और कल (26 और 27 अगस्त) 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड से हवा चल सकती है।
बिजली गिरने से 9 साल के बच्चे की मौत
बांसवाड़ा में सोमवार को लोहारिया इलाके में सोमवार सुबह भारी बारिश के बीच दादी-पोते के ऊपर घर की दीवार गिर गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 साल के पोते को मृत घोषित कर दिया। दादी का इलाज चल रहा है। गंगापुर सिटी के कुनकटा कलां गांव में बिजली गिरने से 9 साल के बच्चे की मौत हो गई।
उधर, जयपुर के चांदपोल बाजार, तोपखाना रास्ते में रविवार रात करीब ढाई बजे जर्जर मकान गिर गया। इसके मलबे में दबकर युवक की मौत हो गई। दूसरी ओर, गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम के बालघाट इलाके के गंभीर नदी में रविवार शाम करीब 6 बजे तीन युवक बह गए थे। तीनों ने बबूल के पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई।