PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-बंगाल की खाड़ी में बने वेदर सिस्टम अब राजस्थान-मध्य प्रदेश की सीमा तक पहुंच गया। इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया। इधर, भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए गुरुवार को अजमेर, धौलपुर सवाई माधोपुर जिले में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
सवाई माधोपुर में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। शहर में पुराने बस स्टैंड के पास बरसाती नाले की पुलिया टूटने से 4 लोग बह गए। वहीं, आज भी कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश, जबकि जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने और मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।