PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में मां की डांट-पिटाई से नाराज 14 साल का एक बच्चा घर छोड़कर चला गया। कारण था- मां ने उसे लैपटॉप पर गेम खेलने से टोक दिया था। इससे पहले मां ने पढ़ाई नहीं करने पर डांट भी लगाई थी।
घटना शहर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की है। नाबालिग 10वीं क्लास का स्टूडेंट है। जब नाबालिग नहीं मिला तो परिजन थाने पहुंचे और रविवार देर शाम मामला दर्ज करवाया।
ऐसा ही एक मामला शहर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में भी सामने आया है। जहां तीन नाबालिग दोस्त घर छोड़कर चले गए। कारण ये सामने आया कि तीनों ने जयपुर से बाहर घूमने की जिद की थी। घरवालों ने उन्हें मना कर दिया था।
लैपटॉप पर गेम खेल रहा था, मां ने थप्पड़ मारा हेड कॉन्स्टेबल रमेश चंद ने बताया- ब्रह्मपुरी निवासी एक शख्स ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में घरवालों ने बताया कि उनका 14 साल का बच्चा लैपटॉप पर गेम खेलता रहता था। इसे लेकर उसे डांट पड़ती रहती थी। इससे पहले भी उसे कई बार टोक चुके थे।
रविवार सुबह भी वह लैपटॉप पर गेम खेलने लगा। इस पर मां ने उसे पढ़ाई करने के लिए डांट लगाई। इसके बाद भी जब वह नहीं माना तो मां ने समझाने के लिए थप्पड़ मार दिया। इससे वह नाराज हो गया।
घरवालों ने बताया- सुबह 9:30 बजे तक वह घर में ही था। इसके बाद वह चुपचाप बिना किसी को बताए घर से निकल गया। काफी देर बाद जब वह नहीं लौटा तो घरवालों ने आसपास उसकी तलाश की। आखिर शाम को वे थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।
पैरेंट्स ने घूमने नहीं जाने दिया तो घर से भागे इधर, जयपुर में तीन नाबालिग दोस्त एक साथ घर छोड़कर भाग गए। तीन दिन से उनका कोई सुराग नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि तीनों अपने घरवालों से जयपुर से बाहर घूमने जाने की जिद कर रहे थे।
मामला जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके का 13 सितंबर का है। तीनों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें तीनों एक बाइक पर बैठकर जा रहे हैं।
SHO (हरमाड़ा) दिलीप कुमार खदाव ने बताया- तीनों नाबालिग की तलाश की जा रही है। तीनों थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहते हैं। एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। 13 सितंबर की शाम 6 बजकर 45 मिनट पर तीनों बाइक लेकर घर से निकले थे। तीनों की उम्र करीब 17 साल है। जब तीनों घर नहीं लौटे तो उनके परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। इसके बाद थाने पहुंचे।
एसएचओ ने बताया- अलग-अलग टीमें बनाकर तीनों की तलाश शुरू की है। सीकर रोड स्थित एक CCTV फुटेज में तीनों दोस्त बाइक पर बैठकर जाते दिखाई दे रहे हैं। पूछताछ में सामने आया है कि पिछले काफी दिनों से तीनों नाबालिग अपने परिजनों से बाहर घूमने जाने की जिद कर रहे थे।