
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में भीषण गर्मा के बाद राहतभरी बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में 2 मई से एक सप्ताह तक एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। जिससे कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि होगी। इस बीच शनिवार दोपहर में नागौर, बारां और श्रीगंगानगर के इलाकों में अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा के साथ बारिश और कई जगह ओलावृष्टि हुई है।
जयपुर में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने जयपुर जिले के आस-पास क्षेत्रों में रेल अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, जयपुर जिला और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। वहीं, आकाशीय बिजली और 50-70 Kmph की गति से तेज़ अंधड़ आने की संभावना है।
नागौर, सीकर, झुंझुनू, कोटा, टोंक, बारां और झालावाड़ जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में मेघगर्जन, हल्की वर्षा की संभावना है। कहीं-कहीं 40-50 kmph की गति से तेज़ अंधड़ आ सकता है। वहीं, अजमेर, बूंदी, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली और अलवर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत कहीं-कहीं पर तेज़ सतही हवा (30-40 kmph) के साथ मेघगर्जन, हल्की वर्षा की संभावना है।