PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड अपडेट कराने की तारीख को बढ़ा दिया है। पहले अंतिम तिथि 14 सितंबर थी, लेकिन आधार कार्ड अपडेट कराने वाले लोगों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए इसे अगले तीन महीने के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यानी आधार कार्ड धारक अब 14 दिसंबर 2024 तक निशुल्क आधार अपडेट करा सकते हैं। 10 साल या उससे पुराने बने आधार कार्ड में सभी जानकारी अपडेट कर लें। ऑनलाइन अपलोड निशुल्क है व ऑफलाइन से अपलोड करवाने की राशि 50 रुपए है।
क्यों जरूरी है आधार कार्ड अपडेट कराना
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में आधार कार्ड के प्रभारी दिव्य जैन ने बताया कि यूआईडीआई ने निर्देश जारी किए हैं कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया था और उसके बाद आज तक कोई डेमोग्राफिक अपडेट (नाम, पता, जन्म दिनांक) में कोई सुधार नहीं कराया हैं, ऐसे आधार कार्ड धारकों को दस्तावेज अपडेट करवाना होगा।
ऑनलाइन के माध्यम से यूआईडीएआई की वेबसाइट www. uidai. gov. in पर जाकर व ऑफलाइन के माध्यम से नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर दस्तावेज अपलोड करवाया जा सकता है। दस्तावेज अपलोड नहीं करने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति आधार से संबंधित सेवाओं से वंचित हो सकता है। ऑनलाइन दस्तावेज अपडेट करवाने के लिए आपके आधार में मोबाइल नंबर होना आवश्यक है
यहां करवा सकते हैं आधार अपडेट
डीओआईटी की ओर से जिले के मिनी सचिवालय, आरटीओ ऑफिस व सांख्यिकी कार्यालय में बने आधार केंद्र पर आधार कार्ड अपडेट करवाया जा सकता है। साथ ही डाक विभाग की ओर से डाकघरों में संचालित आधार केंद्र व बैंकों में संचालित आधार केंद्र पर भी आधार अपडेट करवाया जा सकता है।