PALI SIROHI ONLINE
जयपुर. कौथून के पास गांव बड़ली में रक्षाबंधन से एक दिन पहले बहनें पर्व की तैयारियों में जुटी हुई थी। वहीं घरों में पर्व को लेकर काफी उत्साह बना हुआ था। अचानक घर में रक्षाबंधन पर्व को लेकर चल रही तैयारियां चीख पुकार में बदल गई। देखते ही देखते लोग एक दूसरे से मामले की जानकारी लेने में जुट गए। हर कोई घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध रह गया। हर कोई कहता रहा…रक्षाबंधन से पहले भाई ने बहनों का साथ छोड़ दिया है। रक्षाबंधन से पहले इस प्रकार की दुखद घटना ने न केवल पीड़ित परिवारों को, बल्कि पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। सभी की आंखों में आंसू और दिलों में एक गहरी चोट है।
तीन दोस्त नहाने के दौरान डूब गए
कौथून के पास गांव बड़ली में रविवार सुबह साढ़े 11 बजे तालाब में नहाने गए तीन दोस्त डूब गए। सूचना पर चाकसू पुलिस, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम ने दोपहर 12.30 बजे तालाब में सच ऑपरेशन शुरू किया और 6 घंटे बाद तीनों दोस्तों के शव तालाब से बाहर निकाले गए।
बने हादसे का शिकार
चाकसू पुलिस ने बताया कि कानाराम जाट (17) पुत्र सुरेश जाट, रवि गुर्जर (16) पुत्र हनुमान गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर (16) पुत्र सुरज्ञान गुर्जर तालाब में नहाने घुस गए। इस दौरान हादसे में उनकी मौत हो गई। चाकसू एसीपी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविकुमार तीन बहनों में इकलौता था। जिस भाई को रक्षासूत्र बांधती वह उनको छोड़कर चला गया। रवि के पिता की भी पहले मौत हो चुकी है। इसी प्रकार लक्ष्मण व कान्हाराम के परिवार पर भी रक्षाबंधन से पहले दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
देर शाम तक तालाब की पाळ पर ही रखे रहे शव
घटना के बाद हर किसी की आंखे नम थी और लोग विद्युत निगम पर आरोप लगा रहे थे। सूचना पर चाकसू विधायक रामावतार बैरवा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे। वहां मौजूद लोग शवों उठाने से पहले हर मृतक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व 25-25 लाख रुपए के मुआवजे की मांग पर अड़े थे।