PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में मानसून की विदाई मंगलवार को भी जारी रही। जैसलमेर, आंशिक बाड़मेर, जोधपुर जिले के बाद अब मानसून गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जालोर, पाली और सिरोही के कुछ हिस्सो से विदा हो गया है।
राजस्थान के करीब आधे हिस्से से मानसून की विदाई हो गई है। मानसून की विदाई के साथ प्रदेश में गर्मी भी तेज हो गई। बीकानेर, जैसलमेर में मंगलवार को दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 26 सितंबर से राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण हिस्सों में बारिश का दौर शुरू होगा, जो 29 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है। बारिश के इस दौर के बाद पूर्वी राजस्थान से भी मानसून चला जाएगा। कल 26 सितंबर को 11 जिलों में बारिश का अलर्ट है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहा। केवल बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ के एरिया में कुछ जगहों पर बादल छाने के बाद दोपहर बाद हल्की बारिश, बूंदाबांदी हुई। बांसवाड़ा के घाटोल में 9MM बरसात दर्ज हुई। जबकि प्रतापगढ़ के दो स्थानों पर एक-एक मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। राजधानी जयपुर, दौसा, अलवर समेत कई जिलों में आसमान साफ रहा और गर्मी के साथ उमस रही। जयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।