PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
साण्डेराव व बिरामी में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सांडेराव। स्थानीय नगर सहित आस-पास ग्रामीण क्षेत्र में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
।प्रधानाचार्य कपूरचंद परिहार सांडेराव थाने के सीआई लक्ष्मण सिंह चंपावत, सरपंच दाकू देवी,पंचायत समिति सदस्य भावना खटीक, भामाशाह सोहन सिंह पंवार के आतिथ्य में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया, छात्र-छात्राओं ने सामुहिक रूप से परेड करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला।
बिरामी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानाचार्य चंदन सिंह चौहान, भीम सिंह करणोत, समाज सेवी लादुराम मुलेवा, महिपाल सिंह करणोत,प्रताप सिंह करणोत,वरिष्ठ पत्रकार नटवर मेवाड़ा साण्डेराव, मनोहर सिंह के आतिथ्य में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। विधालय के छात्र-छात्राओं की ओर से देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और बाल विवाह सहित अन्य शिक्षाप्रद कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर ग्रामीणों की वाह वाह लुटीं।