PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ पुलिस ने 6 वर्षों से फरार 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल था और 10 मामलों में वांछित था।
SP विनित कुमार ने बताया कि अरनोद थाना क्षेत्र के रिछा गांव का निवासी लालसिंह 6 वर्षों से फरार चल रहा था।
जिले के टॉप टेन बदमाशों में शामिल इस अपराधी पर 10 प्रकरणों में मामले दर्ज हैं। नसीराबाद थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
बदमाश लालसिंह के खिलाफ राजस्थान के चित्तौड़गढ़, चूरू, जोधपुर, अजमेर और प्रतापगढ़ जिलों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के ताल और हरियाणा के सिरसा में भी कई संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट और मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े अपराध शामिल हैं। इन मामलों में यह अपराधी वांटेड था।
तीन राज्यों की पुलिस लंबे समय से लालसिंह की तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार को अरनोद थाना अधिकारी हजारीलाल मीणा को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि लालसिंह अपने गांव के घर पर आया हुआ है। पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।