PALI SIROHI ONLINE
इजराइली हमले में हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया है। इजराइल डिफेंस फोर्स ने शनिवार को यह दावा किया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, IDF ने कहा कि उन्होंने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 27 सितंबर को बंकर बस्टर बम से हवाई हमला किया था, जहां नसरल्लाह भी मौजूद था।
हालांकि, हिजबुल्लाह की तरफ से अब तक नसरल्लाह की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। बेरूत पर हमले के कई घंटे बाद भी हिजबुल्लाह ने नसरल्लाह के ठीक होने पर कोई बयान जारी नहीं किया था। रॉयटर्स ने लेबनान के एक अधिकारी के हवाले से बताया था कि इजराइल के हमलों के बाद से हिजबुल्लाह चीफ से संपर्क नहीं हो पा रहा था।
नसरल्लाह 1992 से ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह का चीफ बना था। वह संगठन के फाउंडर मेंबर्स में से एक था। इजराइल ने 2 महीने के भीतर हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप को खत्म कर दिया है।
इजराइल ने 30 जुलाई को लेबनान पर एक एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह के दूसरे सबसे सीनियर लीडर फुआद शुकर को मार गिराया था। इसके ठीक अगले दिन 31 जुलाई को ईरान पर हमला कर हमास चीफ इस्माइल हानियेह को भी मार दिया था। अब हिजबुल्लाह की लीडरशिप कोई सीनियर नेता नहीं बचा है। वहीं हमास की लीडरशिप में सिर्फ याह्या सिनवार जीवित है, जो गाजा में मौजूद है।
देखे विभिन्न तस्वीरे