PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला ने पति के साथ फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। बुधवार की सुबह जब घर से कोई बाहर नहीं आया तो ग्रामीणों ने अंदर जाकर देखा, जहां दोनों कच्चे मकान में कपड़े के फंदे पर झूलते मिले।
सूचना पर DSP और एसआई घेवरराम मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामला जालोर के भीनमाल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार महिला ने तीन दिन पहले ही आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि करीब एक साल से उसके साथ दरिंदगी की जा रही है। विरोध करने पर आरोपी पति को किडनैप कर ले गए और सुनसान जगह बंधक बनाकर मारपीट की। महिला ने पति की हत्या होने की आशंका भी जताई थी।
तीन दिन पूर्व की शिकायत
पीड़िता ने 18 अगस्त को भीनमाल थाने में शिकायत दी थी। जिसमें बताया- एक साल पहले खेत पर काम करने के बाद सो रही थी। तभी आरोपी अपनी बहन के साथ घी लेने आया था। आरोपी ने सोते समय मेरे कपड़ों को हटाकर अश्लील फोटो ले लिए। इसके बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया और उसकी बहन ने फोटो-वीडियो ले लिए। जिसमें आरोपी की बहन ने भी उसका साथ दिया।
आरोपी ब्लैकमेल कर अलग-अलग जगह ले जाकर एक साल तक दुष्कर्म करता रहा। आरोपी की बहन उसके साथ आती थी और उससे इस बात के रुपए भी लेती थी। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर 16 अगस्त को पति को सारा घटनाक्रम बता दिया। इस पर पति ने आरोपियों से बात की और विरोध जताया।
महिला ने रिपोर्ट में बताया 17 अगस्त को आरोपी गाड़ी लेकर घर आए और पति को किडनैप कर ले गए। सुनसान जगह पर बंधक बनाकर रखा और मारपीट की। हत्या की आशंका के चलते 18 अगस्त को थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई थी।
SI घेवरराम ने बताया- महिला की शिकायत के बाद दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई थी। आपसी समझाइश के बाद मामला वापस ले लिया था।
हालांकि डीएसपी अन्नराज ने बताया- मृतक महिला के पीहर पक्ष वालों ने उसके ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी। वहीं दंपती के शवों का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
15 दिन पहले ही हुई थी बेटी
पति-पत्नी गांव में ही मजदूरी करते थे। करीब पांच साल पहले शादी हुई थी। उनके तीन साल का एक बेटा है। वहीं 15 दिन पहले एक बेटी हुई थी। ऐसे में दंपती की मौत के दो मासूमों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया।