PALI SIROHI ONLINE
हनुमानगढ़ में सोमवार को गोगामेड़ी मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने भजनलाल सरकर की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा सरकार नए पशु खरीदने के लिए बिना ब्याज 1 लाख रुपए का ऋण देगी। पशुपालन, गोपालन, डेयरी तथा देवस्थान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा की ऊंटनी के पहले बच्चे के पालन-पोषण के लिए मुख्यमंत्री ने 20 हजार रुपए के अनुदान राशि देने का ऐलान किया है। राजस्थान में रोजगार की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा व्यवसाय पशुपालन है। राज्य सरकार ने दुधारू पशुओं के लिए बीमा की भी शुरुआत की है।
पूरे प्रदेश में 536 मोबाइल यूनिट की शुरुआत
मंत्री जोराराम कुमावत ने आगे कहा पशुपालक नए पशु खरीद सके इसके लिए गोपालक कार्ड बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से पशुपालक 1 लाख रुपए तक का बिना ब्याज के लोन ले सकेंगे। मोबाइल यूनिट के माध्यम से पशुपालकों के घर जाकर पशुओं का इलाज किया जाएगा, इसलिए पूरे प्रदेश में 536 मोबाइल यूनिट की शुरुआत की गई है।
गौशाला में गायों के अनुदान में 10 फीसदी बढ़ोतरी
गाय को पूजने से घर में समृद्धि आती है, इसलिए सरकार ने हर पंचायत में गौशाला तथा प्रत्येक पंचायत समिति में नंदी शाला खोलने की घोषणा की है। जिसके लिए नई गौशाला हेतु गौशाला संस्था द्वारा 10 लाख रुपए राशि खर्च करने पर 90 लाख की आर्थिक सहायता दी जा रही है। गायों के लिए अनुदान में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवा रहा है देवस्थान विभाग
देवस्थान विभाग द्वारा बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जा रही है, जिसमें हवाई जहाज से भी यात्रा करवाई जा रही है। मंत्री ने कहा कि हम आपकी सेवा में हमेशा तैयार है।