PALI SIROHI ONLINE
हिरोला में वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यकर्मो कि प्रस्तुति
बाली। हिरोला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरोला में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमो कि प्रस्तुति दी गई। कार्यवाहक प्रधानाचार्य उम्मेद मल ने बताया कि समारोह का शुभारम्भ माँ शारदे को smc अध्यक्ष मदन मीणा , डीडीओ केसाराम राठौड़ व उम्मेद मल और रतनलाल मीणा भामाशाह ने पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया.
समारोह में वर्ष भर की गतिविधियों को लेकर वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समारोह में छात्र-छात्राओ को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमो कि प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में दुर्गेश कुमार सैनी, पुखराज माली , प्रभुराम मीणा , उदी मीणा , थानाराम ताराराम मीणा सहित प्रबुध्जनोने भाग लिया।
