
PALI SIROHI ONLINE
हरजी-रविवार शाम को मौसम बदलाव के दौरान कस्बे के एक घर की छत पर आकाशीय बिजली गिरी। जिससे पास से गुजर रही बिजली लाइन में करंट प्रवाह होने से कई घरों के बिजली उपकरण जल गए। मांगूसिंह के घर के ऊपर बिजली गिरने से आसपास के भूरसिंह रावणा राजपूत, तेजसिंह, बाबूलाल माली समेत कइयों के घरों के बिजली मीटर, मैन स्विच और सर्विस लाइन जल गई। पीथाराम चौधरी के घर के पंखे जल गए। सूचना पर डिस्कॉमकर्मी प्रवीण कुमार मौके पहुंचे और विद्युत सप्लाई कटवा कर लाइनों को ठीक कर बिजली सप्लाई को सुचारू की।


